Shrutim Logo
Shrutim
📄
Loading Ad...

Durga Chalisa lyrics | श्री दुर्गा चालीसा

Shri Durga Chalisa Lyrics

श्री दुर्गा चालीसा नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥ निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥ शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥ रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥ तुम संसार शक्ति लै कीना। पालन हेतु अन्न धन दीना॥ अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥ प्रलयकाल सब नाशन हारी। तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥ शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥ रूप सरस्वती को तुम धारा। दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥ धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। परगट भई फाड़कर खम्बा॥ रक्षा करि प्रह्लाद बचायो। हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥ लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। श्री नारायण अंग समाहीं॥ क्षीरसिन्धु में करत विलासा। दयासिन्धु दीजै मन आसा॥ हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। महिमा अमित न जात बखानी॥ मातंगी अरु धूमावति माता। भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥ श्री भैरव तारा जग तारिणी। छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥ केहरि वाहन सोह भवानी। लांगुर वीर चलत अगवानी॥ कर में खप्पर खड्ग विराजै। जाको देख काल डर भाजै॥ सोहै अस्त्र और त्रिशूला। जाते उठत शत्रु हिय शूला॥ नगरकोट में तुम्हीं विराजत। तिहुंलोक में डंका बाजत॥ शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे। रक्तबीज शंखन संहारे॥ महिषासुर नृप अति अभिमानी। जेहि अघ भार मही अकुलानी॥ रूप कराल कालिका धारा। सेन सहित तुम तिहि संहारा॥ परी गाढ़ संतन पर जब जब। भई सहाय मातु तुम तब तब॥ अमरपुरी अरु बासव लोका। तब महिमा सब रहें अशोका॥ ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥ प्रेम भक्ति से जो यश गावें। दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥ ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥ जोगी सुर मुनि कहत पुकारी। योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥ शंकर आचारज तप कीनो। काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥ निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥ शक्ति रूप का मरम न पायो। शक्ति गई तब मन पछितायो॥ शरणागत हुई कीर्ति बखानी। जय जय जय जगदम्ब भवानी॥ भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥ मोको मातु कष्ट अति घेरो। तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥ आशा तृष्णा निपट सतावें। रिपू मुरख मौही डरपावे॥ शत्रु नाश कीजै महारानी। सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥ करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला। जब लगि जिऊं दया फल पाऊं। तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥ दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥ देवीदास शरण निज जानी। करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥ ॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

Shri Durga Chalisa English Lyrics

Shri Durga Chalisa Namo Namo Durge Sukh Karni. Namo Namo Durge Duhkh Harni. Nirankar hai jyoti tumhari. Tihun lok phaili ujiyari. Shashi lalaat mukh mahavishala. Netra laal bhrikuti vikarala. Roop maatu ko adhik suhaave. Darash karat jan ati sukh paave. Tum sansar shakti lai keena. Palan hetu ann dhan deena. Annapurna hui jag pala. Tum hi aadi sundari bala. Pralayakal sab nashan haari. Tum Gauri Shivshankar pyari. Shiv yogi tumhre gun gaaven. Brahma Vishnu tumhein nit dhyaven. Roop Saraswati ko tum dhara. De subuddhi rishi munin ubara. Dharyo roop Narsingh ko amba. Pargat bhayi phaadkar khamba. Raksha kari Prahlad bachayo. Hiranyaksh ko swarg pathayo. Lakshmi roop dharo jag maahin. Shri Narayan ang samaahin. Ksheersindhu mein karat vilasa. Dayasindhu deejai man aasa. Hingalaj mein tumhin Bhavani. Mahima amit na jaat bakhani. Matangi aru Dhumavati mata. Bhuvaneshwari Bagala sukh data. Shri Bhairav Tara jag tarini. Chhinn Bhaal bhav duhkh nivarini. Kehari vahan soh Bhavani. Langur veer chalat agavani. Kar mein khappar khadag virajai. Jako dekh kaal dar bhajai. Sohai astra aur trishula. Jaate uthat shatru hiy shula. Nagarkot mein tumhin virajat. Tihunlok mein danka baajat. Shumbh Nishumbh danav tum maare. Raktbeej shankhan sanhare. Mahishasur nrip ati abhimani. Jehi agh bhar mahi akulani. Roop karal Kalika dhara. Sen sahit tum tihi sanhara. Pari gaadh santan par jab jab. Bhayi sahay maatu tum tab tab. Amarpuri aru basav loka. Tab mahima sab rahen ashoka. Jwala mein hai jyoti tumhari. Tumhein sada poojein nar-nari. Prem bhakti se jo yash gaavein. Duhkh daridra nikat nahin aavein. Dhyave tumhein jo nar man laayi. Janma-maran taakau chhuti jaayi. Jogi sur muni kahat pukari. Yog na ho bin shakti tumhari. Shankar Acharaj tap keeno. Kaam aru krodh jeeti sab leeno. Nishidin dhyan dharo Shankar ko. Kahu kaal nahin sumiro tumko. Shakti roop ka maram na payo. Shakti gayi tab man pachhtayo. Sharanagat huyi kirti bakhani. Jai Jai Jai Jagadamb Bhavani. Bhayi prasann aadi Jagadamba. Dayi shakti nahin keen vilamba. Moko maatu kasht ati ghero. Tum bin kaun harai duhkh mero. Aasha trishna nipat sataven. Ripu murakh mohi darpave. Shatru naash keejai Maharani. Sumiraun ikchit tumhein Bhavani. Karo kripa hey maatu dayala. Riddhi-Siddhi dai karahu nihala. Jab lagi jiyun daya phal paoon. Tumhro yash main sada sunaoon. Durga Chalisa jo koi gaavai. Sab sukh bhog parampad paavai. Devidas sharan nij jaani. Karahu kripa Jagadamb Bhavani. || Iti Shri Durga Chalisa Sampurna ||

Ad will load when visible

Shri Durga Chalisa English Meaning

Shri Durga Chalisa Salutations to you, O Mother Durga, the bestower of all happiness. Salutations to you, O Mother Durga, the remover of all sorrows. Your divine light is formless and supreme. Its radiance spreads throughout the three worlds (heaven, earth, and the netherworld). Your forehead shines like the moon, and your face is majestic. Your eyes are red, and your brow is fearsome to behold. O Mother, your form is exceedingly beautiful. The sight of you brings immense joy to your devotees. You created the entire universe with your divine power. For its sustenance, you provide food and wealth. As Goddess Annapurna, you nourish the whole world. You are also the primordial, beautiful maiden. At the time of universal dissolution, you are the one who destroys all. You are Gauri, the beloved consort of Lord Shiva. Lord Shiva and all the yogis sing your praises. Brahma, Vishnu, and all the gods meditate on you constantly. You also took the form of Goddess Saraswati, To grant divine wisdom to the sages and save them. You took the form of Narsimha, O Mother, And burst forth by tearing open the pillar. You protected your devotee Prahlad, And sent the demon Hiranyakashipu to his end. You take the form of Goddess Lakshmi in the world, And reside beside Lord Narayana (Vishnu). You dwell in the Ocean of Milk, O Ocean of Mercy, please fulfill my heart's desires. In Hinglaj, you are known as Bhavani. Your glory is limitless and cannot be described. You are Matangi and Dhumavati Mata. You are Bhuvaneshwari and Bagala, the givers of joy. You are Shri Bhairavi and Tara, who saves the world. As Chhinnamasta, you remove the sorrows of existence. Your mount, the lion, is resplendent, O Bhavani. The brave Langur (Hanuman) walks ahead as your guard. In your hands, you hold a skull-cup and a sword. Seeing this form, even the God of Death flees in fear. You are adorned with weapons and a trident. The sight of which pierces the enemy's heart with fear. You reside in Nagarkot (a famous Shakti Peeth). Your triumph resounds through the three worlds. You slayed the demons Shumbha and Nishumbha. And you destroyed the thousands of Raktbeej demons. The demon-king Mahishasur was filled with immense pride, The Earth trembled under the weight of his sins. You then assumed the terrifying form of Kalika, And along with your army, you annihilated him. Whenever your saints and devotees fell into great trouble, You always came to their aid, O Mother. In the celestial city of the gods and the realm of Indra, All live without sorrow because of your glory. Your eternal flame shines brightly in Jwala Ji. Men and women forever worship you there. Those who sing your praises with love and devotion, Sorrow and poverty do not come near them. The one who meditates on you with a focused mind, Is liberated from the cycle of birth and death. All yogis, gods, and sages proclaim, That spiritual union (Yoga) is impossible without your power. The great sage Shankaracharya performed severe penance, He had conquered all desire and anger. Day and night, he meditated on Lord Shiva, But he never remembered you, not even for a moment. He failed to understand the mystery of your divine power (Shakti). When his own power left him, his soul was filled with regret. He took refuge in you and sang your praises, "Victory, Victory, Victory to you, O Jagadambika, O Bhavani!" Then the Primal Mother of the Universe became pleased, And without delay, she restored his power. O Mother, I am surrounded by immense troubles. Who but you can remove my sorrow? Hopes and desires constantly torment me. My foolish enemies try to frighten me. Destroy my enemies, O great Queen. I remember you with a one-pointed mind, O Bhavani. Bestow your grace, O merciful Mother. Bless me with wealth, prosperity, and success and make me blissful. As long as I live, may I receive the fruit of your compassion. And may I always sing of your glory. Whoever sings this Durga Chalisa, Will enjoy all worldly pleasures and attain the supreme, eternal abode. Says Devidas, knowing I am in your refuge, Please bestow your grace upon me, O Mother of the Universe, Bhavani. || Thus concludes the sacred Shri Durga Chalisa ||

Shri Durga Chalisa Hindi Meaning

श्री दुर्गा चालीसा (सरल हिंदी भावार्थ सहित) नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥ भावार्थ: हे माँ दुर्गे, सुख प्रदान करने वाली, आपको बारंबार नमस्कार है। हे माँ दुर्गे, दुखों को हरने वाली, आपको बारंबार नमस्कार है। निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥ भावार्थ: आपकी ज्योति का कोई आकार नहीं है (आप निराकार हैं) और आपका प्रकाश तीनों लोकों (स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल) में फैला हुआ है। शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥ भावार्थ: आपका मस्तक चंद्रमा के समान और मुख बहुत विशाल है। आपकी आँखें लाल हैं और भौंहें विकराल (भय उत्पन्न करने वाली) हैं। रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥ भावार्थ: हे माता, आपका यह रूप भक्तों को बहुत प्रिय लगता है और आपके दर्शन करने से भक्तों को परम सुख की प्राप्ति होती है। तुम संसार शक्ति लै कीना। पालन हेतु अन्न धन दीना॥ भावार्थ: आपने ही अपनी शक्ति से इस संसार की रचना की है और इसके पालन-पोषण के लिए अन्न और धन प्रदान किया है। अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥ भावार्थ: आप ही अन्नपूर्णा का रूप धारण कर पूरे जगत का पालन करती हैं। आप ही सृष्टि की आदि (प्रारंभ) हैं और आप ही परम सुंदरी बाला हैं। प्रलयकाल सब नाशन हारी। तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥ भावार्थ: प्रलय के समय आप ही सब कुछ का नाश करने वाली हैं। आप ही भगवान शिव की प्रिय पत्नी, माँ गौरी हैं। शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥ भावार्थ: भगवान शिव और सभी योगी आपके गुणों का गान करते हैं। ब्रह्मा जी और विष्णु जी भी सदा आपका ही ध्यान करते हैं। रूप सरस्वती को तुम धारा। दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥ भावार्थ: आपने ही देवी सरस्वती का रूप धारण करके ऋषि-मुनियों को सद्बुद्धि दी और उनका उद्धार किया। धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। परगट भई फाड़कर खम्बा॥ भावार्थ: हे माँ, आपने ही नरसिंह का रूप धारण किया और खंभे को फाड़कर प्रकट हुईं। रक्षा करि प्रह्लाद बचायो। हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥ भावार्थ: आपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की और हिरण्यकशिपु (यहाँ हिरण्याक्ष लिखा गया है) का वध करके उसे मुक्ति दी। लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। श्री नारायण अंग समाहीं॥ भावार्थ: आप ही इस जगत में लक्ष्मी का रूप धारण करती हैं और भगवान नारायण (विष्णु) के हृदय में निवास करती हैं। क्षीरसिन्धु में करत विलासा। दयासिन्धु दीजै मन आसा॥ भावार्थ: आप ही क्षीर सागर में भगवान विष्णु के साथ निवास करती हैं। हे दया की सागर, मेरे मन की आशाओं को पूरा कीजिये। हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। महिमा अमित न जात बखानी॥ भावार्थ: हिंगलाज नामक शक्तिपीठ पर आप ही भवानी के रूप में विराजमान हैं। आपकी महिमा अनंत है, जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। मातंगी अरु धूमावति माता। भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥ भावार्थ: आप ही मातंगी, धूमावती, भुवनेश्वरी और बगलामुखी माता हैं, जो भक्तों को सुख प्रदान करती हैं। श्री भैरव तारा जग तारिणी। छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥ भावार्थ: आप ही भैरवी और जगत का उद्धार करने वाली तारा देवी हैं। आप ही छिन्नमस्ता हैं जो संसार के दुखों का निवारण करती हैं। केहरि वाहन सोह भवानी। लांगुर वीर चलत अगवानी॥ भावार्थ: हे भवानी माँ, सिंह पर सवार आपकी शोभा अद्भुत है और वीर लंगूर (श्री हनुमान) आपकी सेवा में आगे-आगे चलते हैं। कर में खप्पर खड्ग विराजै। जाको देख काल डर भाजै॥ भावार्थ: आपके हाथ में खप्पर (मानव खोपड़ी का पात्र) और तलवार सुशोभित है, जिसे देखकर काल भी भय से भाग जाता है। सोहै अस्त्र और त्रिशूला। जाते उठत शत्रु हिय शूला॥ भावार्थ: आपके हाथों में अन्य अस्त्रों के साथ त्रिशूल भी शोभायमान है, जिसे देखकर शत्रुओं के हृदय में पीड़ा होने लगती है। नगरकोट में तुम्हीं विराजत। तिहुंलोक में डंका बाजत॥ भावार्थ: आप ही नगरकोट (कांगड़ा) में विराजती हैं और तीनों लोकों में आपकी विजय का डंका बजता है। शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे। रक्तबीज शंखन संहारे॥ भावार्थ: आपने शुम्भ और निशुम्भ जैसे दानवों का वध किया और रक्तबीज जैसे असंख्य राक्षसों का संहार किया। महिषासुर नृप अति अभिमानी। जेहि अघ भार मही अकुलानी॥ भावार्थ: महिषासुर नामक एक अत्यंत अभिमानी राजा था, जिसके पापों के भार से पृथ्वी व्याकुल हो उठी थी। रूप कराल कालिका धारा। सेन सहित तुम तिहि संहारा॥ भावार्थ: तब आपने माँ काली का भयानक रूप धारण किया और उसकी सेना सहित उसका संहार कर दिया। परी गाढ़ संतन पर जब जब। भई सहाय मातु तुम तब तब॥ भावार्थ: हे माता! जब-जब आपके भक्तों और संतों पर कोई भारी संकट आया है, तब-तब आपने उनकी सहायता की है। अमरपुरी अरु बासव लोका। तब महिमा सब रहें अशोका॥ भावार्थ: देवलोक और इंद्रलोक में सभी देवता आपकी महिमा के कारण ही शोक-रहित होकर आनंद में रहते हैं। ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥ भावार्थ: ज्वाला जी में जो अखंड ज्योति जल रही है, वह आपका ही स्वरूप है। सभी नर-नारी सदा आपकी पूजा करते हैं। प्रेम भक्ति से जो यश गावें। दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥ भावार्थ: जो भी प्रेम और भक्ति के साथ आपका यशोगान करते हैं, दुःख और गरीबी उनके पास भी नहीं आते। ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥ भावार्थ: जो भी मनुष्य मन लगाकर आपका ध्यान करता है, वह जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है। जोगी सुर मुनि कहत पुकारी। योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥ भावार्थ: योगी, देवता और मुनिजन पुकार कर कहते हैं कि आपकी शक्ति के बिना योग (ईश्वर से मिलन) संभव नहीं है। शंकर आचारज तप कीनो। काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥ निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥ शक्ति रूप का मरम न पायो। शक्ति गई तब मन पछितायो॥ भावार्थ: आदि शंकराचार्य ने कठोर तप किया और काम-क्रोध पर विजय प्राप्त कर ली। वे दिन-रात शिव का ध्यान करते थे, पर आपका स्मरण कभी नहीं किया। जब उन्होंने शक्ति के रहस्य को नहीं समझा और उनकी शक्ति चली गई, तब उनका मन बहुत पछताया। शरणागत हुई कीर्ति बखानी। जय जय जय जगदम्ब भवानी॥ भावार्थ: तब वे आपकी शरण में आए और आपकी कीर्ति का गुणगान किया: "हे जगदम्बा भवानी, आपकी जय हो, जय हो, जय हो।" भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥ भावार्थ: तब आदि जगदम्बा प्रसन्न हुईं और उन्होंने बिना देर किए शंकराचार्य को उनकी शक्ति वापस दे दी। मोको मातु कष्ट अति घेरो। तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥ भावार्थ: हे माता, मुझे कष्टों ने बहुत घेर रखा है। आपके बिना मेरे दुखों को कौन दूर कर सकता है? आशा तृष्णा निपट सतावें। रिपू मुरख मौही डरपावे॥ भावार्थ: आशा और तृष्णा (इच्छाएं) मुझे बहुत सताती हैं और मूर्ख शत्रु मुझे डराते हैं। शत्रु नाश कीजै महारानी। सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥ भावार्थ: हे महारानी, मेरे शत्रुओं का नाश कीजिये। हे भवानी, मैं एकाग्र मन से आपका ही स्मरण करता हूँ। करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला। भावार्थ: हे दयालु माता, मुझ पर कृपा कीजिये। मुझे ऋद्धि-सिद्धि (भौतिक और आध्यात्मिक सफलता) प्रदान करके कृतार्थ (निहाल) कीजिये। जब लगि जिऊं दया फल पाऊं। तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥ भावार्थ: जब तक मैं जीवित रहूँ, आपकी दया का फल पाता रहूँ और सदा आपके यश का गुणगान करता रहूँ। दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥ भावार्थ: जो कोई भी इस दुर्गा चालीसा का पाठ करता है, वह सभी सुखों को भोगकर अंत में परमपद (मोक्ष) को प्राप्त करता है। देवीदास शरण निज जानी। करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥ भावार्थ: देवीदास (चालीसा के रचयिता) कहते हैं, "हे माँ, मुझे अपनी शरण में आया हुआ जानकर, कृपा कीजिये, हे जगदम्बा भवानी।" ॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

Durga Chalisa lyrics | श्री दुर्गा चालीसा
Ad will load when visible

Shri Durga Chalisa Significance

The Shri Durga Chalisa is one of the most popular and powerful devotional hymns dedicated to Goddess Durga. Its significance lies in its simplicity, accessibility, and profound impact on the devotee. It is a 40-verse prayer (Chalisa means "forty") that summarizes the virtues, powers, and compassionate nature of the Divine Mother. Here are the key aspects of its significance: A Simple Path to Devotion: Unlike complex Vedic scriptures or the lengthy Durga Saptashati, the Chalisa is written in simple Awadhi (a dialect of Hindi). This makes it easy for the common person to recite, understand, and connect with the Goddess on a personal level, fostering deep devotion (bhakti). Summary of Divine Glories: The Chalisa acts as a concise summary of Goddess Durga's major forms and feats. It describes her fierce forms like Kali and Narsimha, her benevolent forms like Lakshmi and Annapurna, and mentions her role as the primordial energy (Shakti) behind all creation, sustenance (as the consort of Vishnu), and destruction (as the consort of Shiva). Source of Strength and Courage: Chanting the Chalisa is believed to invoke the Goddess's energy, instilling immense courage and strength in the devotee. The verses describing her slaying demons like Mahishasur and Shumbha-Nishumbha remind the chanter that the Divine Mother can help them overcome any "inner demons" like fear, anger, greed, and ego. A Protective Shield (Kavach): Many devotees recite the Durga Chalisa as a daily protective prayer. It is believed to create a spiritual shield (kavach) around the person and their family, protecting them from negative energies, obstacles, enemies, and unforeseen dangers. The line "Jaako dekh kaal dar bhajai" (Seeing whom, even Death flees in fear) reinforces this belief. Fulfillment of Wishes and Removal of Obstacles: The Chalisa is a prayer for both worldly and spiritual well-being. Devotees chant it with faith to seek blessings for health, wealth, and success (Riddhi-Siddhi). It is believed that regular recitation pleases the Goddess, who then removes all hurdles from the devotee's path. Path to Liberation (Moksha): The ultimate goal of the spiritual path is liberation from the cycle of birth and death. The Chalisa states that one who meditates on the Goddess with a pure heart can attain this ultimate state ("Janma-maran taakau chhuti jaayi" and "Sab sukh bhog parampad paavai"). Cultural and Festive Importance: The Durga Chalisa is an integral part of Hindu culture, especially during the festival of Navratri. It is chanted in homes and temples across the world to invoke the presence and blessings of the Goddess during these nine sacred nights. In essence, the Durga Chalisa is a complete prayer that offers praise, seeks protection, requests blessings, and celebrates the ultimate power and compassion of the Divine Mother, making it a cornerstone of Shakti worship. श्री दुर्गा चालीसा देवी दुर्गा को समर्पित सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली भक्ति स्तुतियों में से एक है। इसका महत्व इसकी सरलता, सुगमता और भक्त पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव में निहित है। यह 40-दोहों की एक प्रार्थना है (चालीसा का अर्थ है "चालीस") जो देवी माँ के गुणों, शक्तियों और करुणामय स्वभाव का सार प्रस्तुत करती है। इसके महत्व के प्रमुख पहलू इस प्रकार हैं: भक्ति का सरल मार्ग: जटिल वैदिक ग्रंथों या विस्तृत दुर्गा सप्तशती के विपरीत, चालीसा सरल अवधी (हिंदी की एक बोली) में लिखी गई है। यह आम व्यक्ति के लिए पाठ करना, समझना और देवी के साथ व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ना आसान बनाता है, जिससे गहरी भक्ति का विकास होता है। देवी के गुणों और लीलाओं का सार: चालीसा देवी दुर्गा के प्रमुख स्वरूपों और लीलाओं के एक संक्षिप्त सार के रूप में कार्य करती है। यह उनके काली और नरसिंह जैसे उग्र रूपों, लक्ष्मी और अन्नपूर्णा जैसे सौम्य रूपों का वर्णन करती है, और सृष्टि, पालन (विष्णु की शक्ति के रूप में) और संहार (शिव की शक्ति के रूप में) के पीछे उनकी आदिशक्ति की भूमिका का उल्लेख करती है। शक्ति और साहस का स्रोत: माना जाता है कि चालीसा का पाठ करने से देवी की ऊर्जा का आह्वान होता है, जिससे भक्त में अपार साहस और शक्ति का संचार होता है। महिषासुर और शुम्भ-निशुम्भ जैसे राक्षसों का वध करने वाले दोहे भक्त को याद दिलाते हैं कि देवी माँ उन्हें भय, क्रोध, लालच और अहंकार जैसे "आंतरिक राक्षसों" पर विजय पाने में मदद कर सकती हैं। एक सुरक्षा कवच: कई भक्त दुर्गा चालीसा का पाठ दैनिक सुरक्षा प्रार्थना के रूप में करते हैं। यह माना जाता है कि यह व्यक्ति और उसके परिवार के चारों ओर एक आध्यात्मिक कवच बना देता है, जो उन्हें नकारात्मक ऊर्जाओं, बाधाओं, शत्रुओं और अप्रत्याशित खतरों से बचाता है। पंक्ति "जाको देख काल डर भाजै" इस विश्वास को और दृढ़ करती है। मनोकामनाओं की पूर्ति और बाधाओं का निवारण: चालीसा सांसारिक और आध्यात्मिक दोनों तरह की भलाई के लिए एक प्रार्थना है। भक्त स्वास्थ्य, धन और सफलता (ऋद्धि-सिद्धि) का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धा के साथ इसका पाठ करते हैं। ऐसा माना जाता है कि नियमित पाठ से देवी प्रसन्न होती हैं और भक्त के मार्ग से सभी बाधाओं को दूर करती हैं। मोक्ष का मार्ग: आध्यात्मिक पथ का अंतिम लक्ष्य जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति है। चालीसा में कहा गया है कि जो व्यक्ति शुद्ध हृदय से देवी का ध्यान करता है, वह इस परम पद (मोक्ष) को प्राप्त कर सकता है ("जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई" और "सब सुख भोग परमपद पावै")। सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व: दुर्गा चालीसा हिंदू संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, विशेष रूप से नवरात्रि के त्योहार के दौरान। इन नौ पवित्र रात्रियों के दौरान देवी की उपस्थिति और आशीर्वाद का आह्वान करने के लिए दुनिया भर के घरों और मंदिरों में इसका पाठ किया जाता है। संक्षेप में, दुर्गा चालीसा एक संपूर्ण प्रार्थना है जो स्तुति करती है, सुरक्षा मांगती है, आशीर्वाद का अनुरोध करती है, और आदिशक्ति की परम शक्ति और करुणा का उत्सव मनाती है, जो इसे शक्ति उपासना का एक आधार स्तंभ बनाती है।

Explore Similar